one-killed-06-injured-in-dispute-over-forest-land-occupation
one-killed-06-injured-in-dispute-over-forest-land-occupation

वन भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद में एक की मौत, 06 घायल

रायसेन, 02 मार्च (हि.स.)। जिले के गैरतगंज तहसील के देवरीगढ़ी ग्राम में मंगलवार को वन विभाग की सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उड़दमऊ जैतपुर एवं देवरीगढ़ी के रहवासी इन दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर लाठी एवं धारदार हथियार चले। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम ग्राम देवरीगढ़ी के पास स्थित वन विभाग की सरकारी जमीन पर अस्थाई मकान टपरा बनाकर रह रहे देवरीगढ़ी निवासी मानसिंह (70) पुत्र अमान सिंह, मोती बाई (60) पत्नी मानसिंह, अमरसिंह (30) पुत्र मानसिंह, गिरधारी (26) पुत्र मानसिंह, सुरेश (22) पुत्र मानसिंह, रामराज (24) पुत्र मानसिंह सहित उनके छीरखेड़ा निवासी दामाद प्रभुराम (50) पुत्र मुल्ला अहिरवार पर दूसरे ग्राम उड़दमऊ जैतपुर निवासी दीना, कल्याण सिंह, गुडडा, कमलेश एवं चौकीदार विनीता बाई ने उक्त सरकारी जमीन पर अपना कब्जा जताते हुए हमला कर दिया। हमले में उड़दमऊ जैतपुर निवासी पक्ष ने देवरीगढ़ी निवासी पक्ष पर जमकर लाठियां एवं धारदार हथियार बरसाए। जिसके चलते छीरखेड़ा निवासी प्रभुराम की मौत हो गई। वहीं देवरीगढ़ी निवासी सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मृतक एवं घायलों को गैरतगंज अस्पताल लाया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में उड़दमऊ जैतपुर पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए है जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हमला करने वाले पक्ष के कुछ लोगो को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना की तफ्तीष की जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपनिरीक्षक नेहा अहिरवार ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / नीलेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in