one-kg-charas-recovered-from-female-shopkeeper-in-manikarna
one-kg-charas-recovered-from-female-shopkeeper-in-manikarna

मणिकर्ण में महिला दुकानदार से एक किलो चरस बरामद

कुल्लू, 19 अप्रैल (हि.स.)। थाना कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। चरस की खेप कहां से खरीदी गई तथा कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नशा तस्करी का मामला रविवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस दल एन एच पी सी कलोनी के समीप मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को मुखबर से गुप्त सूचना मिली की एक महिला ढाबा की आड़ में चरस तस्करी का अवैध कारोबार कर रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कसोल स्थित शगुन ढाबा में दबिश दी जहां से पुलिस ने एक किलो 312 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला अंजलि (36) पत्नी थमान पुन निवासी कसोल तहसील भुंतर जिला कुल्लू के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in