गया, 29 दिसम्बर (हि.स.)। गया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया अनवार शमी सिद्दीकी ने टास्क टीम के जवानों के साथ गश्ती के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक के मिडिल ओवर ब्रिज के नीचे रैंप पर एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा। उक्त व्यक्ति के पास से पाए गए दो बैग की तलाशी ली गई। जिसमें कुल 6 पैकेट गांजा मिला। उसका वजन 13.600 किलोग्राम पाया गया। बरामद गांजा की कीमत कुल 70000 रुपए आंकी गई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रिपु कुमार सिंह उम्र 18 वर्ष बखरिया थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार बताया। मौके पर पाए गए गांजे को जब्त कर जब्ती सूची बनाई गई तथा एक लिखित प्रतिवेदन के आधार पर गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामद गांजा को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस ,गया को सुपुर्द किया गया। उक्त घटना के संबंध में आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार रिपु कुमार सिंह ट्रेन संख्या 02815 नीलांचल एक्सप्रेस से भुवनेश्वर से गया तक की यात्रा पर था। उसका आरक्षण कोच संख्या B 2 के सीट संख्या 5 पर था। गया रेलवे स्टेशन उतर कर वह बस से पटना जाने वाला था। जहां से वह पटना से बस से बेतिया जाने वाला था। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in