One and a half lakh rupees withdrawn from the account of a young woman by pretending to send a gift

गिफ्ट भेजने का झांसा देकर एक युवती के खाते से निकाले डेढ़ लाख रुपये

जयपुर,17 जनवरी ( हि.स.)। वैशाली नगर थाना इलाके में एक जालसाज ने गिफ्ट का झांसा देकर एक युवती के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये खाते से निकाल लिए। इस धोखाधडी का पता चलने पर इस संबंध में पीडिता द्वारा वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाधिकारी अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि हनुमान नगर निवासी हिमांद्री शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने अमेजन एप पर कुछ सामान बुक किया था। 13 जनवरी को एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को अमेजन सेल्स एंड प्रमोशन टीम का कर्मचारी होना बताया और कोड भेजकर कहा कि हर पंद्रह मिनिट में यह कोड फॉरवर्ड करते रहना। आपके आर्डर के साथ गिफ्ट भी आएगा। कुछ देर बाद जालसाज ने बताया कि ऑफर में डैल कम्पनी का लैपटॉप निकला है। जालसाज ने कुछ चार्जेज के नाम पर पुनः कोड भेजा, जिसे स्कैन करने के बाद युवती के खाते से एक लाख 47 हजार रूपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आया तो परिवादिया को ठगी का अहसास हुआ और उसने वापिस जालसाज के नंबर पर कॉल किया, लेकिन जालसाज का नंबर अब बंद आ रहा है। मामला दर्ज कर ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in