one-accused-arrested-for-robbing-a-truck-driver-on-the-highway-three-absconding
one-accused-arrested-for-robbing-a-truck-driver-on-the-highway-three-absconding

हाइवे पर ट्रक चालक से लूट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

राजगढ़,23 फरवरी (हि.स.)। सारंगपुर थाना पुलिस ने हाइवे पर ट्रक चालक से मारपीट कर पर्स, कागजात और टेंक से डीजल लूटकर जाने वाले कार सवार चार बदमाशों में से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, तीन की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पर्स, नकदी और कागजात सहित लूट में उपयोग किया गया कट्टा, एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने मंगलवार को बताया कि 16 फरवरी को ग्राम करियापुरा कानपुर निवासी मैकुलाल पुत्र मुल्लू निषाद केवट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कंटेनर क्रमांक यूपी 78 एफटी 7727 में कानपुर से मुर्गीदाना भरकर मुम्बई ले जा रहा था। इसी दौरान सारंगपुर क्षेत्र में मधुराम ढ़ाबा के सामने बदमाशों ने कंटेनर के आगे स्विप्ट कार लगा दी और कार से निकले चार बदमाशों ने मारपीट करते हुए पर्स सहित नकदी छीन ली, जिसमें जरुरी कागजात थे, वहीं बदमाशों ने पत्थर से डीजल टेंक का ताला तोड़कर 80 लीटर डीजल निकाला और मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरिफ निवासी शाजापुर को गिरफ्तार कर लिया है,जिसके कब्जे से 400 रुपए नकद, कागजात और लूट में प्रयुक्त देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। हालांकि तीन आरोपित लखन राजपूत, संजू और वाजिद अभी फरार बताए गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in