on-the-persuasion-of-the-collector-sp-the-people-involved-in-the-illegal-liquor-business-smashed-the-shops-themselves
on-the-persuasion-of-the-collector-sp-the-people-involved-in-the-illegal-liquor-business-smashed-the-shops-themselves

कलेक्टर,एसपी की समझाइश पर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों ने स्वयं तोड़ी दुकानें

कलेक्टर,एसपी की समझाइश पर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों ने स्वयं तोड़ी दुकानें राजगढ़,22 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सहित जिले में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, एसपी प्रदीश शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम कटारियाखेड़ी में एक अनूठी पहल करते हुए कंजर जाति समुदाय के लोगों को समझाइश दी। जिसके बाद समुदाय के लोगों ने अवैध शराब के कारोबार को बंद करने की हामी भरी और स्वयं दुकानों को तोड़ कर मेहनत से काम कर जीविका चलाने का वायदा किया। अवैध शराब के कारोबार पर पाबंदी लगाने के लिए जहां एक ओर प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस गोरखधंधे को जीविका का साधन बनाने वाले देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटारियाखेड़ी में रहने वाले जाति समुदाय के लोगों को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इस काम को छोड़ देने की समझाइश दी। वार्ता के बीच ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा की व मदद करने की गुहार लगाई। इस मौके पर मौजूद अफसरों ने शालीन भाव से उन्हें मेहनत के बल पर जीविका चलाने की समझाइश दी। जाति समुदाय के लोगों से अपील की यदि भविष्य में अवैध कारोबार से न जुड़कर अपने जीवन को सही तरीके से चलाएंगे तो हर संभव मदद की जाएगी। इस बात से राजी समुदाय के लोगों ने स्वयं दुकानों को तोड़ना शुरु किया और अवैध कारोबार को छोड़ने का वायदा किया। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in