on-the-issue-of-installing-an-electric-transformer-ax-chair-assault-between-sarpanch-electrician-case-registered
on-the-issue-of-installing-an-electric-transformer-ax-chair-assault-between-sarpanch-electrician-case-registered

विधुत ट्रांसफार्मर लगाने की बात पर सरपंच, विधुतकर्मी के बीच कुल्हाड़ी- कुर्सी से मारपीट,केस दर्ज

राजगढ़, 08 जून (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के एमपीईबी कार्यालय में ट्रांसफार्मर लगाने की बात पर हुलखेड़ी गांव के सरपंच व विधुतकर्मी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एक ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया तो दूसरे ने कुर्सी फैंककर मार दी। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम हुलखेड़ी सरपंच नरेन्द्र (39) पुत्र उमरावसिंह सिसोदिया ने बताया कि गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात पर हुए विवाद में विधुतकर्मी भूरेलाल पुत्र धंजू शाक्य ने गालियां देते हुए कुल्हाड़ी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं विधुतकर्मी भूरेलाल (31) पुत्र धंजू शाक्य ने बताया कि ट्रांसफार्मर के बिल भरने की बात पर नरेन्द्र पुत्र उमरावसिंह ने गालियां देते हुए कुर्सी फैंककर मार दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in