old-man-killed-by-entering-into-house-in-chapra-police-involved-in-investigation
old-man-killed-by-entering-into-house-in-chapra-police-involved-in-investigation

छपरा में घर में घुसकर वृद्ध की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

छपरा, 17 फरवरी (हिस)। जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चंडिला गांव में घर में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या मंगलवार की मध्य रात में कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर मकेर थाने की पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। हत्या की इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को छपरा- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे को चंडीला गांव के समीप जाम कर दिया है। यातायात बाधित हो गई है। पुलिस वहां कैंप कर रही है । सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक स्वर्गीय मणि प्रसाद के पुत्र कन्हैया साह ( 65 वर्ष) है। वह अपने घर में सोए हुए थे । इसी दौरान रात में उनकी हत्या कर दी गई। छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर स्थित चंडीला गांव में सड़क किनारे कन्हैया प्रसाद का घर है और वह अपने घर में सो रहे थे। पुलिस का कहना है कि उनका दो अलग-अलग घर कुछ दूरी पर है । जिस घर में हत्या हुई है, वह नया बना है, जिसमें अकेले वह सोए हुए थे। सुबह में जब वह बाहर नहीं निकले तो परिजनो ने देखा तो वह अंदर मृत पड़े थे। पुलिस का कहना है कि लोहे की रॉड या मजबूत लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या की गई है। इस मामले में पड़ोस के ही एक व्यक्ति को आरोपित किया गया है। हत्या का कारण आंगनबाड़ी में सेविका के पद पर बहाली को लेकर उत्पन्न विवाद है। कन्हैया साह की पतोहू को अधिक अंक होने के बावजूद सेविका के पद पर नहीं चयन किया गया था, जिसके खिलाफ लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां शिकायत की गई है और इस मामले में बुधवार को सुनवाई होने वाली थी। आरोप है कि इसी कारण हत्या की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in