now-the-metro-smart-card-will-be-recharged-with-amazon-pay
now-the-metro-smart-card-will-be-recharged-with-amazon-pay

अमेजन पे से रिचार्ज होगा अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड अमेजन पे से भी रिचार्ज करवा सकेंगे। डीएमआरसी ने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अमेजन पे के साथ मिलकर इस सुविधा की शुरुआत की है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह और अमेजन के सीईओ महेंद्र नेरूरकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को इस सुविधा की शुरुआत की। अमेजन पे से रिचार्ज होगा आपका मेट्रो स्मार्ट कार्ड डॉ. मंगू सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए कैशलेस लेनदेन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पहले भी डीएमआरसी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। डीएमआरसी द्वारा डिजिटल अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए ही अमेजन पे से स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा दी गई है। इससे एक तरफ जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना उनके लिए आसान होगा। लाखों यात्रियों को मिलेगी सुविधा इस सेवा की शुरुआत के मौके पर अमेजन पे के सीईओ महेंद्र नेरूरकर ने कहा कि वह ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार नवीनीकरण करते जा रहे हैं। वह लोगों को ऐसी सुविधा दे रहे हैं जिससे किसी भी बाधा के बिना डिजिटल भुगतान किया जा सके। आज के समय में मेट्रो यात्रियों के लिए यह सुविधा देना बेहद खास है। लाखों की संख्या में यात्री स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए ग्राहकों को कांटेक्टलेस सुविधा देकर उनके जीवन को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित, कैशलेस और संरक्षित बनाना उनकी प्राथमिकता है। ऐसे अमेजन पे से रिचार्ज होगा कार्ड इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को अमेजॉन शॉपिंग एप खोलकर अमेजन पे टैब पर जाना होगा। वहां मेट्रो रिचार्ज विकल्प पर क्लिक कर उस पर अपना स्मार्ट कार्ड नंबर डालना होगा। इसके बाद उन्हें 100 से लेकर 2000 रुपये के बीच की किसी भी राशि को चुनना होगा। सफल भुगतान के बाद उन्हें दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर स्वचालित वेंडिंग मशीन पर अपना कार्ड टच करना होगा और अपने कार्ड में शेष राशि जोड़ने के लिए टॉप अप का चयन करना होगा। यह राशि उनके कार्ड में जुड़ जाएगी। पहले से भी अनेक डिजिटल विकल्प उपलब्ध हाल के दिनों में डीएमआरसी ने स्मार्ट कार्ड/ टोकन की बिक्री को आसान बनाने, स्टेशनों पर लगने वाली लाइनों को कम करने तथा यात्रियों का समय बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें टीवीएम के माध्यम से टॉप अप, बैंकों के साथ मेट्रो कोंबो कार्ड का शुभारंभ, स्टेशनों पर क्रेडिट डेबिट कार्ड लेनदेन की सुविधा, डीएमआरसी की साइट से नेट बैंकिंग का उपयोग, यूपीआई और ई-वॉलेट के अन्य विकल्प भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in