nigerian-arrested-with-drugs-cocaine
nigerian-arrested-with-drugs-cocaine

ड्रग्स कोकीन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। रोहिणी जिले के प्रशांत विहार पुलिस ने अफ्रिकन मूल के नागरिक को लाखों रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान डेनियल ओबिओमा के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से लाखों रुपये की कोकीन जब्त की है। पुलिस आरोपित का नेटवर्क पता करने की कोशिश कर रही है। जिससे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस के अनुसार, नाईट कफ्र्यू में प्रशांत विहार एसएचओ प्रवीण कुमार की देखरेख में पुलिस टीम प्राईवेट वाहनों में इलाके में नजर बनाए हुए हैं। कांस्टेबल अशोक और सत्यव्रत सुबह चार बजकर चालीस मिनट पर प्राईवेट कार से सिटी सेंटर मॉल की तरफ से गेट नंबर-4 जापानी पार्क सेक्टर-10 रोहिणी में गश्त पर थे। पकड़े गए आरोपित को सडक़ किनारे खड़ा देखा था। जो इधर उधर झांककर किसी का इंतजार कर रहा था। उसके हाथ में पिंक कलर की पॉलीथिन थी। जब आरोपित के पास कार रोककर उसकी तरफ पुलिस वाले बढऩे लगे। वह वहां से भागने लगा। जिसको कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जब उससे पॉलीथिन लेने की कोशिश की गई। उसने आनाकानी की। जबरन पॉलिथिन लेकर जब उसको खोला गया। उसमें नौ पॉलिथिन की पुडिय़ां मिली जिसमें कोकीन थी। आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। आरोपित से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मोहन गार्डन इलाके में छह-सात साल से किराए के मकान पर रह रहा है। उसको कोकीन उसके चचेरे भाई ने दी थी। जिसको वह किसी लॉकल युवक को देने के लिए आया था। लेकिन वह कौन है,उसको नहीं पता है। पुलिस उसके फोन नंबरों को भी खंगाल रही है। साथ ही उसके चचेरे भाई के बारे में भी पता लगाने के लिए मोहन गार्डन पुलिस की सहायता ले रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत विहार में कॉकीन की सप्लाई होना भी हैरान करने वाली बात है। इसलिए पुलिस टीम आरोपित से गहन पूछताछ कर नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in