new-married-woman39s-death-in-suspicious-condition-case-registered-for-dowry-death
new-married-woman39s-death-in-suspicious-condition-case-registered-for-dowry-death

संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता की मौत,दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज

बक्सर,15 अप्रैल (हि.स.)। जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गांव में एक 25 वर्षीय नव विवाहिता की हत्या किये जाने का संगीन मामला प्रकाश में आया है ।लोगों की सूचना पर पुलिस मृत महिला के शव को ससुराल स्थित घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर लाई है। मृतिका के परिजनों द्वारा दिए गये बयान के अनुसार भोजपुर जिले के कुदरा बजार निवासी दिनेश पाण्डेय की पुत्री सुनीता की शादी पांच साल पूर्व मुफस्सिल थाना के चौसा गांव निवासी सुनील पाण्डेय के साथ की गई थी। सुनील ने अपने को इंजिनियर बताया था और दहेज स्वरूप नौ लाख रूपये मांगे गये थे ,जो दिया भी गया था। बाद में ससुराल वालों से एक गाड़ी की मांग करने लगा। चुकी सुनील के इंजिनियर होने की बात झूठी निकली अतः मृतिका के परिजनों ने गाड़ी देने से इनकार कर दिया। इस बीच गत बुधवार की रात ससुराल पक्ष द्वारा मैकेवालो को सूचित किया गया की सुनीता की तबियत काफी खराब है।इस सूचना पर आनन -फानन में मैके वाले जब चौसा पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे।किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मैके वालो ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह घर में प्रवेस कर सुनीता के शव को बरामद करने में कामयाब हुई। इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की मृतिका के परिजनों के फर्द बयान पर पति,देवर ,जेठ -जेठानी पर दहेज हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष ने गुरुवार को बताया की सुनीता की हत्या सम्भवतः गला दबाकर की गई है।विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है।मामले की तहकीकात के लिए पुलिस आस-पड़ोस के लोगो से भी पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in