ncb-caught-smack-of-lakhs-in-gangrar-carrier-supplier-and-receiver-arrested
ncb-caught-smack-of-lakhs-in-gangrar-carrier-supplier-and-receiver-arrested

एनसीबी ने गंगरार में लाखों की स्मेक पकड़ी, केरियर, सप्लायर व रिसीवर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 12 फरवरी (हिस)। जिले के गंगरार क्षेत्र में विशिष्ट खुफिया इनपुट एनसीबी जोधपुर जोन की टीम ने चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए 720 एमएस स्मेक जब्त कर आपूर्तिकर्ता और रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसका मूल्य करीब पांच लाख 47 हजार 600 रुपए है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह स्मैक प्रतापगढ़ से मंगवाई गई है। एनसीबी, जोधपुर जोनल यूनिट जोनल डायरेक्टर उगम दान चरण ने बताया कि राजस्थान में नशीली पदार्थों की जड़ के बारे में जानने के लिए एनसीबी कि जोधपुर जोनल यूनिट द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इस तस्करी नेटवर्क के लिंक का भंडाफोड़ करने में एक सफलता हासिल हुई। मुखबिर की सूचना पर एनसीबी जोधपुर जोनल की टीम ने चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ पुलिस से संपर्क किया एवं जिले के गंगरार क्षेत्र के एक मोटरसाइकिल शोरूम के सामने आपूर्तिकर्ता और रिसीवर सहित तीन जनों को धर दबोचा कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने प्रतापगढ़ निवासी गोविंद राम पुत्र राधा कृष्ण कुमावत, खान शेड खान पुत्र शेर जमान खान और गंगरार चित्तौड़़गढ़ निवासी राहुल बंजारा पुत्र जगदीश बंजारा को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच पर पाया गया कि यह स्मैक प्रतापगढ़ से लाया गया है। हिंदुस्तान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in