ncb-arrested-two-smugglers-with-96-kg-narcotic-capsule
ncb-arrested-two-smugglers-with-96-kg-narcotic-capsule

96 किलो मादक कैप्सूल के साथ दो तस्कर चढ़े एनसीबी के हत्थे

कोलकाता, 27 जून (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता, पटना और गुवाहाटी इकाई ने मिलकर करीब 96 किलो मादक कैप्सूल की बरामदगी की है। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों से दो लोगों को भी पकड़ा गया है। एनसीबी कोलकाता इकाई के निदेशक सुधांशु सिंह ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले 24 जून को गुवाहाटी में एनसीबी की टीम ने श्री मारुति कोरियर सर्विस से 42.08 किलो ब्लू रंग का मादक युक्त कैप्सूल बरामद किया। जांच के बाद पता चला कि इसमें "ट्रामाडोल" ( मादक पदार्थ) का इस्तेमाल किया गया था जो खाने के बाद खुमारी चढ़ जाती है। प्रत्येक कैप्सूल पर "एसएएमपीएफएक्स +" का लोगो लगा हुआ था। जांच में पता चला कि इससे कोलकाता स्थित राज कॉस्मेटिक सप्लाई से भेजा गया था और नागालैंड के दीमापुर में श्वेता इंटरप्राइज ने इसे मंगाया था। तुरंत एनसीबी की कोलकाता इकाई को सूचना दी गई। अधिकारियों ने इको पार्क थाना क्षेत्र से कंचन मालाकार नाम के तस्कर को धर दबोचा जिसने इसे बुक किया था। तलाशी लेने पर उसके पास से भी 34 किलो कैप्सूल की बरामदगी की गई। उस से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि जो कैप्सूल गुवाहाटी में बरामद किए गए हैं वह अरुण शर्मा नाम के पटना के एक शख्स ने भेजा था। बिना देरी किए एनसीबी पटना को इस बारे में जानकारी दे दी गई जिसके बाद उसे भी स्थानीय एनसीबी अधिकारियों ने धर दबोचा। उसके पास से 19.48 किलो कैप्सूल बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस मादक तस्करी में अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता है और इसे नागालैंड में लगातार भेजा जा रहा था। संदेह है कि यहां से म्यानमार अथवा दूसरे देशों में भी सप्लाई हो सकती है। पूछताछ जारी है। ज़ब्त किए गए कैप्सूल का बाजार मूल्य लाखों रुपये आंका गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in