NCB action: six lakh two thousand drugs and syrup recovered

एनसीबी की कार्रवाई: छह लाख दो हजार नशीली गोलियां और सीरप बरामद

जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने पाल सांगरिया क्षेत्र में नशीली गोलियां, कैप्सूल और सीरप बरामद की है। इनकी मात्रा छह लाख से ज्यादा है। स्थानीय चार लोगों सहित हरियाणा उत्तरप्रदेश के पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। नौ लोगों को गिरफ्तारी में सप्लायर व डिस्ट्रीब्यूटर शामिल है। ब्यूरो क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि ब्यूरो की टीम को मुखबिरी सूचना मिली कि पाल सांगरिया बाइपास पर कुछ नशीली गोलियां व कैप्सूल के साथ पकड़े जा सकते है। इस पर ब्यूरो की टीमों ने सूचना आधारित जगह पर छापा मारा। तब चार लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से नशीली गोलियां, कैप्सूल और कोडिन सीरप आदि बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से छह लाख दो हजार तीन सौ की संख्या मादक पदार्थ मिला। इसमें थर्माकोडेल टेबलेट, कैप्सूल एवं 338 कोडिन सीरप जब्त हुई। ब्यूरो की टीम ने बाद में बदमाशों से पूछताछ करते हुए हरियाणा और उत्तरप्रदेश के भदराम पुत्र रामगोपाल, योगेश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र गोपाल प्रसाद, शकिल पुत्र वहीद, शाहरूख पुत्र यासिन खां एवं दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी अमरदीप सिंह को हिरासत में लिया गया। ये लोग उक्त मादक पदार्थों के सप्लायर व डिस्ट्रीब्यूटर है। बता दें कि मारवाड़ में स्मैक व डोडा पोस्त और अफीम पर पुलिस ने नकेल कस रखी है। ऐसे में अब मादक पदार्थों की शक्ल मेें लोग उक्त मादक पदार्थों का सेवन करने लगे है। गत वर्ष भी एनसीबी और स्थानीय कमिश्ररेट एवं ग्रामीण पुलिस द्वारा नशीली गोलियां, कैप्सूल और सीरप को बरामद किया गया था। जिनकी भी अनुमानित कीमत करोड़ों में गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in