naxalites-burn-6-road-construction-vehicles-in-jharkhand
naxalites-burn-6-road-construction-vehicles-in-jharkhand

झारखंड में नक्सलियों ने 6 सड़क निर्माण वाहन जलाए

रांची, 25 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के गढ़वा जिले में रविवार को नक्सलियों ने एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के छह वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के 10 से 12 हथियारबंद नक्सलियों ने गढ़वा के घाघरी गांव में कंपनी के कैंप कार्यालय में छापा मारा। सो रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की, सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर डीजल डालकर आग लगा दी। छह वाहनों में दो रोड रोलर और दो जेसीबी शामिल हैं। हमले की वजह विद्रोहियों को लेवी देने से इनकार करना बताया जा रहा है। एक महीने पहले इसी कंपनी के एक इंजीनियर का माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। राज्य के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं। --आईएएनएस एचके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in