naxalites-absconding-in-police-encounter-arrested-uncovered-many-mysterious-scandals
naxalites-absconding-in-police-encounter-arrested-uncovered-many-mysterious-scandals

पुलिस मुठभेड़ के फरार नक्सली गिरफ्तार, कई रहस्यमयी कांडों का किया पर्दाफाश

-आईटी एक्सपर्ट हार्डकोर गिरफ्तार नक्सली प्रदुमन शर्मा के दस्ते क था सदस्य -कोबरा और नक्सली के बीच हुआ था मुठभेड़ उसमें शामिल था गिरफ्तार नक्सली मधीर रविदास नवादा, 16 फरवरी (हि.स.)। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम के पास से सोमवार की शाम एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली मधीर रविदास उर्फ स्वदेशी उर्फ इकबाल मोची उर्फ सुधीर को गिरफ्तार किया गया था।जिससे कड़ी पूछताछ के बाद रहस्यमयी कांडों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध 24 जनवरी 2019 को ही रजौली थाने में कोबरा 205 के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी ,तभी से पुलिस को उसकी तलाश में थी ।पुलिस और एसटीएफ के जवान लगातार छापेमारी कर रहे थे,और इसी में इनकी गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी है। क्या था पूरा मामला 22 जनवरी 2019 की सुबह तत्कालीन एएसपी अभियान कुमार आलोक को सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली प्रदुमन शर्मा के दस्ता फुलवरिया डैम के उस पार देखा गया है। इसी सूचना के आलोक में कोबरा 205 के जवान और स्थानीय पुलिस के अधिकारी के साथ 22 जनवरी को ही एक ऑपरेशन लांच किया गया और जंगल में कोबरा के जवानों के द्वारा घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी गई। सर्च ऑपरेशन अंतिम चरण में था और दो दिन बीत चुका था । कोबरा के जवान सर्च करते हुए रतनपुर जंगल तक पहुंच चुके थे। दिन के करीब दो बज रहे थे। अचानक जवानों की नजर नक्सलियों की टोली पर पड़ी और गोली चलनी शुरू हो गई ।इतने में ही प्रदुमन शर्मा के दस्ते में शामिल हथियार से लेस नक्सली चंदन को जवानों ने ढेर कर दिया। उसके पास से सर्च के दौरान एक इंसास राइफल ,135 जिंदा कारतूस और कई नक्सली सामग्री को बरामद किया गया था। इसी मामले में एएसआई के लिखित आवेदन पर रजौली थाने में नक्सली कमांडर प्रदुमन शर्मा, श्रवण मांझी, कुंदन चौरसिया, जितेंद्र यादव, गुड्डू शर्मा, विकास उर्फ डॉक्टर, मधीर रविदास, और पिंटू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस केस में पहला गिरफ्तारी है मधुर के रूप में जबकि इस केस के दूसरा नामजद अभियुक्त श्रवण मांझी को झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र के पेट्रो के जंगल में सीआरपीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अन्य सभी आरोपी अभी फरार है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in