navjivan-credit-society-brought-the-general-manager-from-sirohi-jail
navjivan-credit-society-brought-the-general-manager-from-sirohi-jail

नवजीवन क्रेडिट सोसायटी महाप्रबंधक को सिरोही जेल से लाए

जोधपुर, 14 मार्च (हि.स.)। आमआदमी से निवेश के नाम पर लाखों करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले एक शख्स को महामंदिर पुलिस ने सिरोही जेल से गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। उससे पूछताछ चल रही है। आरोपी नवजीवन के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी का महाप्रबंधक है। जिस ने लोगों से धन को ढाई गुना करने का झांसा देकर ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ महामंदिर थाने में तीन प्रकरण दर्ज हो रखे है। पुलिस इसमें अनुसंधान कर रही है। थाने के सबइंस्पेक्टर खेताराम ने बताया कि बाड़मेर में नवजीवन के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी चलाने वाले उसके महाप्रंबधक गिरधर सिंह पुत्र खींवसिंह को सिरोही जेल से गिरफ्तार कर लाया गया है। उसके खिलाफ थाने में तीन केस दर्ज हो रखे है। उस पर लोगों से धन को ढाई गुना करने का झांसा देकर रूपए ऐंठने का आरोप लगा है। वह अभी सिरोही जेल में बंद था उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in