national-commission-for-protection-of-child-rights-issued-notice-to-alwar-sp-in-case-of-murder-of-17-year-old-minor
national-commission-for-protection-of-child-rights-issued-notice-to-alwar-sp-in-case-of-murder-of-17-year-old-minor

17 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अलवर एसपी को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, 20 सितंबर ( आईएएनएस )। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 17 साल के नाबालिग बच्चे की हत्या के मामले में राजस्थान के अलवर जिले के एसपी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आयोग ने अलवर एसपी से इस पूरे मामले में 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आईएएनएस से बातचीत करते हुए आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने बताया कि इस खबर का स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने अलवर के एसपी को नोटिस जारी कर 10 दिनों में विस्तृत जवाब मांगा है। आयोग के चेयरपर्सन ने बताया कि उन्होंने फोन पर भी अलवर एसपी से बात कर 10 दिनों के अंदर सारी डिटेल के साथ रिपोर्ट भेजने को कहा है। आयोग ने पुलिस से नाबालिग बच्चे का मृत्यु प्रमाण पत्र, पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट और तमाम आवश्यक दस्तावेजों सहित इस पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट भी 10 दिनों के अंदर मांगी है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मीडिया रिपोर्ट का स्वत संज्ञान लेते हुए अलवर जिले के एसपी को नोटिस जारी कर लिखा है, मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अलवर जिले के बदौदमेव में एक नाबालिग लड़के की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। खबर के अनुसार मारपीट की वजह मोटर साइकिल से टक्कर लग जाना बताया गया। इस प्रकरण में नाबालिग मृतक के परिजन इसे मॉब लिंचिंग के कारण हुई हत्या करार देते हुए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in