name-of-new-criminal-organization-comes-in-front-poster-is-threatened
name-of-new-criminal-organization-comes-in-front-poster-is-threatened

नये आपराधिक संगठन का नाम आया सामने, पोस्टर चिपका कर दी धमकी

रांची, 18 फरवरी (हि. स.)। राजधानी रांची में इन दिनों उग्रवादियों के नाम पर कुछ आपराधिक संगठन अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए फायरिंग और पोस्टरबाजी कर रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात रांची के अरगोड़ा थाना इलाके में हुई। पुरानी अरगोड़ा में रहने वाले विनय मुंडा नाम के व्यक्ति के कार पर फायरिंग की गई। इसके साथ ही ’गरुड़ा’ नाम के संगठन का पोस्टर भी चिपकाया गया।पोस्टर में व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों को धमकी दी गई है कि संगठन की अनुमति के बगैर काम करने वालों के खिलाफ फौजी कार्रवाई की जाएगी।पोस्टरबाजी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस मामले में अरगोड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद रांची पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। पुलिस पोस्टरबाजी करने वाले संगठन का पता लगा रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है। धमकी में खास तौर से कोयला कारोबार का जिक्र है। पोस्टर में लिखा है-रैक लोडर, लिफ्टर, कोयला कारोबार से जुड़े लोग सावधान हो जाएं. व्यवसायी संगठन की अनुमति के बिना काम करने वालों के खिलाफ फौजी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद में उग्रवादी संगठन के नाम पर धमकी दी जा रही है।चूंकि, पुरानी अरगोड़ा निवासी विनय मुंडा की उस इलाके में काफी जमीन है और उनकी जमीन पर दलालों की भी नजर है।दलालों ने कई बार विनय से जमीन खरीदना चाहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।आशंका है कि दहशत फैलाने के लिए दलालों ने यह काम किया होगा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in