murder-of-two-youths-in-meerut-uproar-over-so39s-comment
murder-of-two-youths-in-meerut-uproar-over-so39s-comment

मेरठ में दो युवकों की हत्या, एसओ की टिप्पणी पर हंगामा

मेरठ, 20 जनवरी (हि.स.)। मेरठ जनपद में बुधवार को दो युवकों की हत्या से पुलिस में खलबली मच गई। गंगानगर में राज मिस्त्री की हत्या घर से बुलाकर कर दी गई तो फलावदा थाना क्षेत्र में एक मिस्त्री का शव बरामद हुआ। यहां पर एसओ की टिप्पणी से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। पहली घटना में ललसाना गांव का रहने वाला 45 वर्षीय अरुण उर्फ रिंकू राज मिस्त्री का काम करता था। अरुण की पत्नी रेखा के अनुसार, बुधवार की सुबह अरुण के मोबाइल पर किसी की कॉल आई थी। जिसके बाद वह घर से चला गया। इसी दौरान खेत में जा रहे ग्रामीणों ने गांव के बाहर आलू के खेत में अरुण की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी तो हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन और पुलिस पहुंच गई। अरुण की हत्या गले पर ताबड़तोड़ वार करके की गई थी। मृतक की लाश के पास ही उसका मोबाइल, शराब और पानी की एक बोतल भी बरामद हुई। इंस्पेक्टर गंगानगर विजेंद्रपाल राणा का कहना है कि घटनास्थल को देखने से प्रतीत होता है कि कातिल अरुण का करीबी था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई टिंकू ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ अपने भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक के परिवार में पत्नी रेखा के सिवा तीन बेटी और एक बेटा है। उधर फलावदा थाना क्षेत्र के खाता गांव का निवासी मदन सिंह पुत्र राम सिंह भी राज मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार को मदन अपने काम पर गया था। देर रात तक मदन के वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे। बुधवार को मदन का शव खालिदपुर मार्ग पर गेहूं के खेत में बरामद हुई। मदन की हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी। घटना के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को बिना सील किए जल्दबाजी में ले जाने लगी। इस बात का विरोध करने पर थानेदार ने मृतक को चोर बता डाला। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। इस पर सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह और एसडीएम सरधना कमलेश गोयल मौके पर पहुंचे। ग्रामीण थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग पर अड़ गए। तीन घंटे चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने आर्थिक मदद का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिवार में पत्नी इंद्रेश के सिवा पुत्र राहुल, मिंटु, विपिन और पुत्री सोनम है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि घटना का जल्दी खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in