murder-case-of-police-personnel-in-bhilwara-one-more-accused-involved-in-the-incident-arrested
murder-case-of-police-personnel-in-bhilwara-one-more-accused-involved-in-the-incident-arrested

भीलवाडा में पुलिस जवानों की हत्या मामला:वारदात में शामिल एक और आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 10 अप्रैल की रात को भीलवाड़ा में पुलिस दो जवानों की हत्या में शामिल एक और आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि भीलवाड़ा में पुलिस दो जवानों की हत्या करने की वारदात में शामिल एक और आरोपित रामदेव को गिरफ्तार किया है।मुख्य आरोपित सुनील डूडी को शरण देने वाले लोगो के ठिकानो का पता लगाने के साथ ही उसके सम्पर्क वाले लोगो के मोबाईल नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण किया तो पता चला कि वारदात में शाामिल अन्य आरोपित रामदेव गुजरात चला गया। जिस पर एक टीम गुजरात भेजी गई। जिस पर उक्त टीम को सूचना मिली कि आरोपित गुजराम से आन्ध्र प्रदेश की तरफ चला गया है। जिस पर फिर एक टीम उसके लोकेशन के आधार पर आन्ध्र प्रदेश तक पीछा किया तो आरोपित का आन्ध्र प्रदेश से वापस राजस्थान की तरफ आने की जानकारी मिली।। इस टीम द्वारा लगातार 2500 कि.मी. तक लगातार आरोपित की पीछा करते हुए आरोपित को रामदेव को पकडा गया। इसके साथ ही आरोपित को भीलवाडा से भगाने में सहयोंगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि दस अप्रेल को भीलवाडा जिले के कोटडी क्षेत्र में सूचना मिली कि नन्दराय की तरफ से आ रही दो पिकअप व दो स्कॉपियो बहुत तेजी से आ रही हैं। इन गाड़ियो में मादक पदार्थ हो सकता हैं। सूचना पर कोटडी से पुलिस स्टाफ रवाना होकर नाकाबंदी करने पहुंचा तो दो गाड़ियों को आता हुआ देखकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हादसे में कांस्टेबल ऊंकार रायका के सीने में गोली लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर अजमेर रेंज के महानिरीक्षक एस.सेंगथिर और भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में नाकाबंदी करवाई गई। करीब दो बजे रायला थाने के जाप्ते ने दो गाड़ियों को पीछा करना शुरु किया। इस पर बदमाशों ने घात लगाकर अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। हादसे में कांस्टेबल पवन की मौत हो गई। आरोपित फायरिंग करने से डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। जबकि एक गाड़ी खेडा भीम राजसमंद से जब्त की गई। पुलिस जवानों की मौत के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियों को चिन्हित किया। पुलिस ने 80 हजार से अधिक मोबाइल नम्बरों और 40 हजार मोबाइल उपकरणों का तुलनात्मक विश्लेषण किया। 750 कैमरों को चैक किया गया। पुलिस ने 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की तो मतवालों की ढाणी बिलाड़ा निवासी सुनील डूडी पुत्र ओपाराम विश्नोई का नाम सामने आया। इस पर पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने की तो उसके फलौदी तहसील में छिपे होने की सूचना मिली। 18 अप्रैल को पुलिस ने आरोपित सुनील को फलौदी तहसील के खारा गांव की एक ढाणी से खेत पर बने मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जिस समय पुलिस टीम उसे पकड़ने गए तो आरोपित सुनील हाथ में पिस्तौल लिए खड़ा हुआ नजर आया। इस पर टीम ने उसे मय पिस्टल और जिंदा कारतूस के बाद पकड़ा लिया। वहीं मंगलवार को इस वारदात में शामिल अन्य आरोपित रामदेव को भी गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in