Mother-son reached goldsmith's house by showing real gold, goldsmith called police

सोने की असली लड़ी दिखाकर सुनार के घर पहुंचे मां-बेटे, सुनार ने बुलाई पुलिस

उज्जैन,09 जनवरी (हि.स.)। एक महिला अपने बेटे के साथ सुनार की दुकान पहुंची ओर असली सोने की लड़ दिखाई। सुनार ने सोना जांच और खरा पाने पर सौदे की बात की। मां और बेटे ने बताया कि उनको गड़ा खजाना मिला है। उसमें से और भी ऐसी लड़ी निकली है। बात-बात में उन्होंने सुनार के घर का पता पूछा और वहां पहुंच गए। शंका होने पर सुनार ने पुलिस को सूचित कर दिया। जीवाजीगंज थाना पुलिस के अनुसार अब्दालपुरा निवासी राजेश सोनी की लखेरवाड़ी में सुनार की दुकान है। उसके पास आगरा के शाहगंज निवासी गंगा बाई और उसका बेटा लाल पहुंचे। इन्होने खुदाई में मिले खजाने से निकली सोने की लड़ दिखाते हुए बेचने की बात कही। अगले दिन उसके घर पहुंचे। यहां करीब डेढ़ किग्रा वजनी सोने की लड़ दिखाकर केवल 2 लाख रू. में सौदा करने को कहा। शंका होने पर सुनार ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और थाने पहुंची। थाने पर जांच में सोने की लडिय़ां नकली पाई गई। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करके पूछताछ प्रारंभ की है। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in