Mobile snatching from motor cycle, 1 arrested

मोटर सायकिल से मोबाइल स्नेचिंग ,1गिरफ्तार

मुंबई ,07जनवरी ( हि स ) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में भिवंडी के कोंन गांव परिसर में राह चलते लोगों से चाकू के बल पर मोबाइल और कीमती आभूषण छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ठाणे पुलिस के अनुसार 3 जनवरी को फरियादी चन्द्र मोहन मीना उम्र 19वर्ष जब अपने भाई गंगाराम मीना के साथ पाईप लाइन के पास से गुजर रहा था कि दो अज्ञात जुपिटर मोटर सायकिल सवारों ने उन्हें रोका और बाइक पर पीछे साइड बैठे व्यक्ति ने चाकू लहरा कर कहा कि तुम्हारे पास जो भी हो वह हमें सौंप दो ,नहीं तो जान से मार देंगे ।उसके बाद आरोपी ने हथियार के बल पर फरियादी को पीट कर गले से चांदी की चेन और विवो कंपनी के दो मोबाइल छीन कर फरार जो गए । कौन गांव पुलिस थाने में 3जनवरी को शिकायत किए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगाले के मार्ग दर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटील ,ने प्राप्त गुप्त जानकारी के मुताबिक संदिंध कल्याण पूर्व निवासी 19वर्षीय आदिल अब्दुल कय्यूम शेख को हिरासत में ले लिया । पुलिस को आरोपी आदिल से तीन मामलों में 6,मोबाइल चांदी की चेन और मोटर सायकिल सहित 85हजार का चोरी और लूट का सामान मिला है ।पुलिस आरोपी से अन्य मामलों की भी पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in