mobile-and-purse-snatching-gang-exposed-four-vicious-rogues-caught-by-police
mobile-and-purse-snatching-gang-exposed-four-vicious-rogues-caught-by-police

मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा:चार शातिर बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम(सीएसटी) और गांधीनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिनसे पुलिस ने लोगों से चुराए गए आधा दर्जन से अधिक मोबाइल,पर्स सहित नकदी बरामद की गई हे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम(सीएसटी)और गांधीनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करने वाले गिरोह के सुनील (20) निवासी गांवडी, बिहारीपुर पाटन जिला सीकर,अमित (20) निवासी गणेशपुरी कच्ची बस्ती गलतागेट ,नीरज (20) निवासी दलेलपुरा खेतडी जिला झुन्झुनू और ऋृषि (31) निवासी गांव धन्तूरी महुआ जिला दौसा को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चुराए गए एक आधा दर्जन मोबाइल पर्स सहित दो हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने दो दर्जन से ज़्यादा वारदात को करना क़बूला है। पुलिस ने बताया कि महुआ का रहने वाला यह गिरोह नशा करने और ऐशो आराम करने के लिए वारदात करते थे। आरोपित सुनील,अमित, नीरज व ऋृषि ऑटो चालक आपस में गहरी मित्रता है। और सभी बसों में अलग-अलग स्थाने से चढते हैं और मोबाईल व पर्स स्नैचिंग की वारदातों को शतिर तरीके से अंजाम देकर बस से अगले स्टाॅप पर उतरकर अपने साथ ऋृषि (ऑटो चालक) के साथ ऑटो में बैठकर फरार हो जाते है। ऑटो चालक द्वारा अन्य वारदातों के लिए अन्य स्थानों पर छोड दिया जाता है। आरोपितों द्वारा मोबाइल फोन को 15 सौ रूपये से तीन रूपये के हिसाब से बेच देते है। बताया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in