Missing girl found after over 100 CCTV cameras

सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मिली लापता बच्ची

नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। लापता बच्चों को जब से दिल्ली पुलिस ने अभियान छेड़ा है। तब से हजारों परिवार को उनके लापता बच्चों को सकुशल पुलिस ने सौंपा है, जिसके बाद परिवार के चेहने पर एक अलग ही खुशी देखी जा सकती है। इस बार बवाना पुलिस ने एक लापता बच्ची को हरियाणा से खोज निकाला है, जिसके पिता पुलिस को शुक्रिया अदा करते धक नहीं रहे हैं। जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लापता बच्चों को तलाशने के वक्त उनकी कोशिश होती है कि बच्चों को वह जल्द से जल्द तलाश लें, उनको भी कहीं न कहीं लगता है कि बच्चे किसी गलत इंसान के हाथ न लग जाएं,खासतौर पर बच्चियां। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी को पूठखुर्द गांव में रहने वाली छह साल की जुली घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई थी। जुली की मां का देहांत हो चुका है। वह अपने पिता के साथ ही किराए के मकान पर रहती है। पिता गोदाम में नौकरी करते हैं। पिता ने ही जुली के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। एसएचओ दर्शन लाल की देखरेख में इंस्पेक्टर मोहन लाल, पीएसआई सुरेन्द्र कॉन्स्टेबल कपिल और प्रदीप समेत पांच टीमों को बच्ची को सकुशल पिता को सौंपने का जिम्मा दिया। जुली की फोटो को बीट अफसरों के व्हाट्सअप पर फॉरवर्ड किया गया। मीडिया के कई व्हाट्सअप गु्रपों पर जुली की फोटो डालकर सहयोग मांगा। सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। साथ ही लाउडस्पीकर से बच्ची को खोजने की कोशिश की गई। आरडब्ल्यूए और मार्किट एसासिएशन की भी मदद ली गई। खुद एसएचओ दो बाद परिवार से मिले और उनको बच्ची को जल्द ही तलाशने का आश्वासन दिया गया। इस बीच एक सूचना पर राई सोनीपत बाल ग्राम से जुली को बरामद कर लिया गया, जो पैदल पैदल ही हरियाणा बॉर्डर पार कर गई थी। जब वह हरियाणा पुलिस को मिली। वह अपना पता नहीं बता पा रही थी। बच्ची किसी गलत आदमी के हाथ नहीं लग जाए। उसको तुरंत बाल ग्राम में भेज दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in