miscreants-shot-dead-one-dead-when-they-obstruct-robbery-attempt
miscreants-shot-dead-one-dead-when-they-obstruct-robbery-attempt

डकैती के प्रयास में बाधा देने पर बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत

आसनसोल (पश्चिम बर्दवान), 11 फरवरी (हि. स.)। आसनसोल में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने लूट की कोशिश की। बाधा देने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर उसकी हत्या कर दी। जबकि घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है। स्थानीय लोगों के गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास उत्तर आसनसोल में रिलायंस मार्केट से पैसा कलेक्ट कर कैश वैन जा रहा था। उसी समय दो बाइक पर सवार करीब छह बदमाशों ने कैश वैन पर हमला कर दिया। पैसे लूटने की कोशिश की। बदमाशों को वैन के गनमैन रबीउल मिद्या और कैश अधिकारी प्रशांत देबनाथ ने रोकने की कोशिश की। तभी बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों को गोली लगी। रबीउल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रशांत देवनाथ की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हालांकि कैश वैन के चालक विकास पाल को गोली नहीं लगी, लेकिन वह भी इस घटना में घायल हुआ है। पता चला है कि हमले के बाद भी आरोपित पैसे नहीं ले सके। गोलियां चलने की आवाज पर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए जिसके बाद बदमाशों को इलाका छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक रबीउल का घर पूर्वी बर्दवान के मानकर में है। घायल कैश अधिकारी हुगली जिले के पांडुआ के निवासी है। मृतक के परिवार से संपर्क किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात को कुल्टी के चिनाकुरी में बदमाशों ने सुशील गौर नामक गाड़ी चालक पर गोली चलाई थी। गंभीर हालत में अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in