miscreants-looted-by-threatening-to-stab-brother-in-law
miscreants-looted-by-threatening-to-stab-brother-in-law

जीजा-साले को चाकू मारने की धमकी देकर बदमाशों ने की लूटपाट

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बदमाशों ने जीजा-साले को चाकू मारने की धमकी देकर उनसे लूटपाट की और फरार हो गए। घटना के समय दोनों अपने एक परिचित के घर जा रहे थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुरी निवासी क्यामुद्दीन (54) फर्नीचर बनाने का काम करता है। शनिवार रात में वह काम खत्म करने के बाद अपने जीजा मैनुद्दीन के साथ नांगलोई में रहने वाले अपने भाई निजामुद्दीन के पास जा रहा था। दोनों रेलवे लाइन पार करने के बाद नांगलोई एल ब्लॉक जा रहे थे। इसी दौरान तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। एक युवक ने चाकू निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और नकदी और मोबाइल फोन देने के लिए कहा। डर की वजह से दोनों ने अपना मोबाइल फोन और करीब सात हजार रुपये बदमाशों के हवाले कर दिए। बदमाश लूटपाट करने के बाद वहां से फरार हो गए। भाई के घर पहुंचने केबाद क्यामुद्दीन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़तों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने के बाद लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को घटनास्थल से मैनुद्दीन का पर्स मिला। जिसे पैसे निकालने के बाद बदमाश वहीं फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस पीडि़तों के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in