miscreants-arrested-for-providing-weapons-to-miscreants-who-cut-atm-and-looted

एटीएम काटकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को हथियार मुहैया करवाने वाले बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके में एटीएम काटकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को हथियार मुहैया करवाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेवात के रहने वाले बदमाश को स्पेशल स्टाफ ने द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से एक पिस्टल और चार कारतूस मिला है। इस मामले में तीन बदमाशों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान बाजिदपुर, नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी आरिफ खान के रूप में हुई है। पिछले साल 5 दिसंबर की रात बदमाशों ने डाबड़ी इलाके में एक एटीएम को काटकर 19 लाख रुपये की लूटपाट कर फरार हो गये थे। मामले की छानबीन करने के बाद 8 दिसंबर को स्पेशल स्टाफ ने लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने रुपये के अलावा हथियार व एक कार बरामद की थी। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरिफ खान ने बदमाशों को वारदात के लिए हथियार मुहैया करवाया था। उसके बाद से पुलिस आरिफ की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को आरिफ के द्वारका इलाके में आने की सूचना पुलिस को मिली थी। आरिफ पर मेवात में एक मामला दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in