mirzapur-young-man-drowned-in-saving-companion-drowned-in-dari-waterfall
mirzapur-young-man-drowned-in-saving-companion-drowned-in-dari-waterfall

मीरजापुर : चुना दरी जलप्रपात में डूब रहे साथी को बचाने में डूबा युवक

- वाराणसी से पिकनिक मनाने आया था पर्यटकों का दल मीरजापुर, 30 मार्च (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनिया दरी के गर्भ में स्थित चुना दरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए युवक की मंगलवार की शाम डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक की तलाश कराई, परंतु दह की गहराई में स्थित पहाड़ी पत्थरों के दर्रे में शव के फंसे होने के चलते देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका है। डूबे युवक की तलाश के लिए पुलिस ने चुनार से गोताखोरों के दल को बुलाया। होली के बाद लखनिया दरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए सूर्यश प्रताप सिंह (24) पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बड़हर कोठी, वाराणसी अपने मित्र हर्षवर्धन त्रिपाठी पुत्र लक्ष्मीकांत त्रिपाठी निवासी सेंट जॉन्स कॉलोनी मडौली मंडुवाडीह, चंद्र शेखर गुप्ता पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता निवासी जोखनाविला श्रीनगर कॉलोनी गुरूबाग लक्सा, विशाल दुबे निवासी भिटारी लहरतारा, बिडवान कपूर निवासी चेतगंज वाराणसी के साथ मंगलवार की शाम आया था। घूमते-फिरते पर्यटकों का दल चुना दरी जलप्रपात पहुंचा, जहां गहरे पानी के दह में कूदकर पर्यटकों का दल नहाने लगा। इसी दौरान एक साथी दह में डूबने लगा। उसको बचाने के लिए सूर्यश प्रताप सिंह पानी में कूद पड़ा, परंतु तैराकी कला में असफल होने के चलते वह दह में ही डूब गया। मौके पर मौजूद अन्य साथी उसको बचाने के लिए चिल्लाने लगे परंतु उसको बचाया नहीं जा सका। पर्यटक युवकों ने अहरौरा पुलिस को हादसे की सूचना दी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की घंटों तलाश कराई, परंतु उसका पता नहीं चल सका। अंधेरा होने की वजह से तलाश के लिए पुलिस ने चुनार से गोताखोरों को बुलवाया है। डूबे युवक की तलाश कराई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद युवकों में कोहराम मच गया। साथियों ने घटना की सूचना डूबे युवक के परिजनों को दी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in