mirzapur-four-deaths-so-far-due-to-drinking-poisonous-liquor
mirzapur-four-deaths-so-far-due-to-drinking-poisonous-liquor

मीरजापुर : जहरीली शराब पीने से अब तक हो चुकी चार मौतें

- पुलिस ने शराब के अड्डे पर छापेमारी कर एक को किया गिरफ्तार मीरजापुर, 01 मार्च (हि.स.) (अपडेट)। देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की शिनाख्त नेवढ़िया निवासी राजा तिवारी, महेश मल्लाह, सुरेश दलित और छेदी निषाद के रुप में हुई है। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने दो शवों को दाह संस्कार कर दिया है, जबकि दो शवों को कब्जे में लेकर पुलिस तहकीकात में जुट गई है। बताया यह जा रहा है कि राजा तिवारी व सुरेश की मौत 27 फरवरी को ही हो गई थी। जबकि महेश व छेदी की 28 फरवरी की रात दो बजे के करीब हुई। मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। कमिश्नर और आईजी ने किया निरीक्षण इस घटना को संज्ञान में लेकर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, आईजी पीके श्रीवास्तव, एएसपी संजय वर्मा, सीओ सिटी प्रभात राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिवार ने यह बताया सभी ने 27 फरवरी को गांव के रहने वाले गोपी मिश्रा के यहां जाकर शराब पिया था। तबीयत बिगड़ने पर राजा तिवारी व सुरेश को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। हालत में थोड़ा सुधार होने पर घर लाया गया। शनिवार की शाम पांच बजे के करीब राजा की मौत हो गई, जबकि रात 10 बजे सुरेश की मौत हो गई। वहीं महेश (34) व छेदी (55) की देर रात में मौत हुई है। कराई जा रही जांच अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय वर्मा ने बताया कि शराब पीने से महेश और छेदी की मौत हुई है। जबकि राजा व सुरेश की मौत कैसे हुई है, जांच कराई जा रही है। उनका शव जला देने से पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि उन्होंने भी शराब पी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in