mirage-2000-crash-in-mp-pilot-safe-probe-ordered-lead-1
mirage-2000-crash-in-mp-pilot-safe-probe-ordered-lead-1

मप्र में मिराज-2000 क्रैश, पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश (लीड-1)

भिंड, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 गुरुवार की सुबह क्रैश होने के बाद खेत में जा गिरा और जमीन में धंस गया। इस विमान को उड़ा रहा पायलट सुरक्षित बच गया। भारतीय वायु सेना ने इस हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। भिंड के नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने आईएएनएस को बताया है कि गुरुवार को भिंड के देहात थाना क्षेत्र के मनकाबाद में हादसा हुआ। इस लड़ाकू विमान को जो पायलट चला रहा था, उसने पैराशूट के सहारे अपनी जान बचाई। प्रशासनिक तौर पर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस लड़ाकू विमान ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयरवेज से उड़ान भरी थी अथवा अन्य किसी स्थान से। फिलहाल पायलट सुरक्षित है और उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पायलट पैराशूट से जमीन की बढ़ रहा है। कहा जा रहा है यह वीडियो गुरुवार को भिंड में हुए विमान हादसे के पायलट का ही है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in