millions-stolen-from-kinnar39s-house-to-free-his-brother-from-jail
millions-stolen-from-kinnar39s-house-to-free-his-brother-from-jail

भाई को जेल से छुड़ाने के लिए की थी किन्नर के घर लाखों की चोरी

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। दक्षिण जिले की तिगड़ी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिगों के साथ मिलकर एक किन्नर के घर में लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपि का नाम संदीप उर्फ निक्की (22) बताया गया है। पुलिस पूछताछ में इस ने बताया कि लूट के केस में जेल में बंद भाई को बाहर लाने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 26 अप्रैल को तिगड़ी के डीडीए फ्लैट में रहने वाले काली शर्मा नामक किन्नर ने चोरी की शिकायत दी थी। उसने बताया था कि वह सुबह करीब 10:30 बजे किसी काम के लिए घर से बाहर गया था। दोपहर करीब 2:30 बजे वापस आया तो देखा कि एक लाख कैश तीन सोने की चेन, 10 सोने की अंगूठी, 5 जोड़ी कानों की बालियां और कुछ कागजात गायब थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। सबसे पहले आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। आखिर में कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ गंजा के भाई संदीप पर शक की सुई आकर टिकी। पुलिस ने संदीप की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह राजस्थान के भरतपुर इलाके में मौजूद है। 28 अप्रैल को एक टीम भरतपुर के हलेना गांव पहुंची जहां पर संदीप अपनी बुआ के घर से दबोच लिया गया। आरोपित ने चोरी की गई दो सोने की चेन भी पहनी हुई थी। पुलिस उसे पकड़ कर दिल्ली ले आई और बाकी सामान बरामद किया गया। इसमें दो सोने की चेन, 6 सोने की अंगूठियां, 5 जोड़ी कानों की बालियां, लक्ष्मी और गणेश की चांदी की मूर्ति, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस ने केस में 100 प्रतिशत चोरी किया गया सामान बरामद करने का दावा किया है। आरोपी की निशानदेही पर उसके दो नाबालिग साथी भी दबोचे गए। आरोपी संदीप जेजे कैंप तिगड़ी का रहने वाला है। उसका भाई सुनील तिहाड़ जेल में लूट के केस में बंद है। भाई ने परिवार को धमकी दी थी कि अगर उसे जमानत पर बाहर नहीं निकालवाया गया तो वह पूरे परिवार से रिश्ता खत्म कर देगा। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंबेडकर नगर के दो मामलों में पहले भी शामिल रह चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in