millions-cheated-in-the-name-of-a-job-from-an-elderly-person-retired-from-the-railway
millions-cheated-in-the-name-of-a-job-from-an-elderly-person-retired-from-the-railway

रेलवे से सेवानिवृत हुए बुजुर्ग से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। फर्श बाजार इलाके में रेलवे से सेवानिवृत हुए एक बुजुर्ग कर्मचारी को नौकरी दिलवाने की बात कर 16.22 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल रिटायर होने के बाद बुजुर्ग किसी निजी कंपनी में नौकरी करना चाहते थे। आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अलग-अलग नौ बार में कभी सिक्योरिटी, कभी मेडिकल तो कभी टैक्स के नाम पर रुपये ऐंठ लिये। वारदात के बाद आरोपितों ने अपने-अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिये। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित राजकुमार (62) परिवार के साथ भोलानाथ नगर, फर्श बाजार इलाके में रहते हैं। वह पहले रेलवे में नौकरी करते थे, लेकिन दो साल पहले वह रिटायर हो गए। राजकुमार के अनुसार, उन्होंने रिटायर होने के बाद एक निजी कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था। सितंबर 2020 में राजकुमार के पास एक शख्स का फोन आया। आरोपी ने खुद को उसी नामी कंपनी का अधिकारी बताकर नौकरी लगवाने की बात की। राजकुमार उनके झांसे में आ गए। इसके अलावा राजकुमार के पास अलग-अलग लोग कॉल कर नौकरी लगवाने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने की बात कर रुपये एंठने लगे। आरोपितों ने अलग-अलग तरह की फीस के नाम पर पीड़ित से धीरे-धीरे 16.22 लाख रुपये ऐंठ लिये। इसके बाद भी राजकुमार की नौकरी नहीं लगी व आरोपित और रुपयों की डिमांड करने लगे। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल आरोपितों के मोबाइल अभी बंद है। पुलिस सीडीआर निकलवाकर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in