metro-police-introduced-four-missing-children-to-family
metro-police-introduced-four-missing-children-to-family

मेट्रो पुलिस ने चार लापता बच्चों को परिवार से मिलवाया

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। दिल्ली से लापता होने वाले बच्चों को तलाशने में अब मेट्रो पुलिस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लापता हुए चार बच्चों को तलाश कर परिवार से मिलवा दिया। इस काम में आईएनए मेट्रो स्टेशन की हवलदार सीमा और जनकपुरी मेट्रो स्टेशन में तैनात सिपाही मुकेशी का बड़ा योगदान रहा है। डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार, 15 साल की एक किशोरी डाबड़ी इलाके से लापता हो गई थी। जनकपुरी मेट्रो स्टेशन थाने के एसएचओ केके मिश्रा की देखरेख में महिला सिपाही मुकेशी ने बच्ची की तलाश शुरू की। आसपास लोगों से जानकारी जुटाने के अलावा रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और चिल्ड्रन होम में बच्ची को तलाशा गया। तलाशी अभियान में टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली गई। मेहनत रंग लाई और मुकेशी ने किशोरी को मंगोलपुरी इलाके में खोज लिया। उसे जांच अधिकारी की मदद से परिवार को सौंप दिया गया है। तीन लापता बच्चों को परिवार से मिलवाया वहीं, एक अन्य मामले में राजा पार्क और मालवीय नगर इलाके से लापता हुए तीन बच्चों को मेट्रो पुलिस ने तलाश कर उनके परिवार से मिलवाया है। आईएनए मेट्रो स्टेशन पर तैनात महिला हवलदार सीमा ने इन बच्चों को तलाशा है। इसके बाद बच्चों को परिवार को सौंप दिया है। डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार, दिल्ली मेट्रो की पुलिस अब तक 95 लापता बच्चों को बीते तीन माह के भीतर तलाशकर परिवार से मिलवा चुकी है। इनमें से सिपाही मुकेशी अब तक 23 लापता बच्चों को तलाश चुकी है। वहीं महिला हवलदार सीमा ने 61 बच्चों को अकेले तलाशी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in