कुख्यात और शातिर अपराधियों के खिलाफ मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कुख्यात और शातिर अपराधियों के खिलाफ मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कुख्यात और शातिर अपराधियों के खिलाफ मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मेरठ, 23 जुलाई (हि.स.)। अनलॉक टू के दौरान एकाएक अपराधों की बाढ़ आई तो जिले की पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए तमाम तरह से अपराधियों की कमर तोड़नी शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसएसपी अजय साहनी द्वारा कुख्यात और शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो की फरारी में उसकी मदद करने वाले बद्दो के चार करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें सदर बाजार के बीसी लाइन निवासी भानुप्रताप सिंह, ब्रह्मपुरी के सुपरटेक निवासी डिपिन सूरी, परीक्षितगढ़ का पपीत बड़ला और न्यू देवपुरी निवासी अनिल छाबड़ा उर्फ जिम्मी शामिल हैं। इसी के साथ गंगानगर निवासी मनोज सिंह, पल्लवपुरम निवासी नितिन सिरोही और वलीदपुर निवासी मनोज सिंह के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को पिछले काफी दिनों से शहर और देहात क्षेत्र के अलग-अलग थानों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 47 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। इसी के साथ मेडिकल पुलिस और सर्विलांस टीम ने वर्ष 2017 से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी कुख्यात दानिश को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक दानिश पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in