meerut-25-thousand-rewarded-in-liquor-mafia-encounter

मेरठ : 25 हजार का इनामी शराब माफिया मुठभेड़ में घायल

मेरठ, 05 अप्रैल (हि. स.)। पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस शराब की तस्करी पर शिकंजा कसने में जुटी है। रविवार की देर रात ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ शराब माफिया रमेश प्रधान घायल हो गया। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। इस दौरान शराब माफिया के तीन साथी मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रविवार की देर रात ब्रह्मपुरी पुलिस बिजली बंबा बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिल्वर कलर की वैगनआर कार में सवार बदमाश पुलिस के बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान गांधी इंस्टीट्यूट के बराबर वाले रास्ते पर हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान मंगतपुरा निवासी कुख्यात शराब माफिया रमेश प्रधान के रूप में हुई। रमेश के पास से वैगनआर कार में लोड छह पेटी शराब और एक तमंचा भी बरामद किया गया। बताते चलें रमेश प्रधान जिले का कुख्यात शराब माफिया है। जिसके ऊपर शराब की तस्करी और पुलिस पर हमले सहित जिले के विभिन्न थानों में 31 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पहले ही रमेश जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। जिसके बाद वह पंचायत चुनाव में शराब की तस्करी में जुट गया था। उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in