medical-officer-and-head-clerk-of-the-surveillance-department
medical-officer-and-head-clerk-of-the-surveillance-department

निगरानी विभाग के हत्थे चढ़े चिकित्सा पदाधिकारी और प्रधान लिपिक

खगड़िया, 07 अप्रैल (हि.स.)। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को खगड़िया जिले के दो जगहों पर छापेमारी की और जिले के गोगरी अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की पहली टीम ने जिले के गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित प्रभारी डाॅ एससी सुमन को एक एएनएम के बकाया वेतन भुगतान मामले में डेढ लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि निगरानी विभाग की दूसरी टीम ने खगड़िया में सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद को तीस हजार रुपये घूस लेते धड़ दबोचा। प्रधान लिपिक ने रूबी कुमारी नाम की एएनएम से वेतन भुगतान कराने के एवज में तीस हजार रिश्र्वत की मांग की थी। जिले में निगरानी की टीम की बड़ी कार्रवाई से सिविल सर्जन कार्यालय समेत स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि प्रधान लिपिक के बयान से सिविल सर्जन पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है। हालांकि सिविल सर्जन ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in