mathura-four-accused-arrested-after-kidnapping-killing-20-lakh-ransom
mathura-four-accused-arrested-after-kidnapping-killing-20-lakh-ransom

मथुरा : अपहरण के बाद 20 लाख की फिरौती न मिलने पर हुई थी हत्या, चार आरोपित गिरफ्तार

- 22 मार्च को खैर से हुआ था अपहरण, बालू में दबा मिला शव मथुरा, 26 मार्च (हि.स.)। अपहणकर्ताओं ने फिरौती के 20 लाख नहीं मिलने पर अलीगढ़ के युवक की हत्या कर शव को मथुरा की यमुना के किनारे बालू में दबा दिया। शुक्रवार को खैर अलीगढ़ की पुलिस ने हत्यारोपितों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। बता दें कि अलीगढ़ अंतर्गत थाना खैर के गांव बझेड़ा निवासी सतेंद्र (22) पुत्र स्व उदयवीर सिंह बीते 22 मार्च से लापता था। 23 मार्च को सतेंद्र के घर मोबाइल पर 20 लाख की फिरौती का मैसेज मिलते ही चाचा ने खैर थाना में फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई। हरकत में आई पुलिस ने उसी गांव में रहने वाले भूपेंद्र व उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस आरोपितों को साथ लेकर सीधे थाना मांट क्षेत्र स्थित यमुना किनारे शुक्रवार पहुंची, जहां आरोपितों की निशानदेही पर सतेंद्र का शव बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मथुरा सीओ महावन ने बताया कि घटना के संबंध में अलीगढ़ के थाना खैर में मुकदमा दर्ज है, लिहाजा खैर पुलिस ही घटना की जांच कर रही है। शव नौहझील क्षेत्र में बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई नौहझील पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपितों ने सतेंद्र के परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। फिरौती न मिलने पर आरोपितों ने युवक की हत्या कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in