mathura-dead-body-of-liquor-salesman-found-on-roadside-villagers-besiege-police-station-charged-with-murder
mathura-dead-body-of-liquor-salesman-found-on-roadside-villagers-besiege-police-station-charged-with-murder

मथुरा : शराब सेल्समैन का शव सड़क किनारे मिला, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, लगाया हत्या का आरोप

- सोमवार को पुलिस टीम पर किया हुआ था हमला - तीन आरोपित की गिरफ्तारी के बाद बीतीरात पूछताछ के लिए ले गई थी सेल्समैन को पूछताछ के लिए मथुरा, 31 मार्च (हि.स.)। दरोगा और दो सिपाहियों पर हुए हमले के मामले में बुधवार नया मोड़ देखने को मिला। शराब की दुकान के सेल्समैन का शव सड़क किनारे मिला है। जिससे परिजनों एवं ग्रामीणों में उबाल पैदा हो गया। मृतक के परिजनों ने दोपहर थाना बलदेव का घेराव करते हुए पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया, जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। एसपी देहात श्रीश चन्द का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा मौत के सही कारणों का। थाना बलदेव के नगला संजा निवासी 36 वर्षीय पोहपी पुत्र रामकिशन एक पैर से दिव्यांग था। पेशे से नगला संजा में शराब की दुकान पर सेल्समैन था। सोमवार को नगला संजा में पुलिस पर हुए पथराव में एक दरोगा धर्मेंद्र और दो सिपाही घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपित को हिरासत में ले लिया था और फरार तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके घरों पर दबिशें दी थी। थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह बरौली-बलदेव मार्ग पर गांव छिबरऊ के पास सड़क किनारे 36 वर्षीय पोहपी का शव पड़ा मिलने की सूचना परिजनों को मिली। जिससे ग्रामीणों एवं परिजनों में आक्रोश फैल गया और मृतक की मां महेन्द्री देवी एवं ग्रामीण बुधवार दोपहर थाना बलदेव पहुंच गए और घेराव कर डाला और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीण महिलाएं धरने पर देरशाम तक बैठी रहीं। यहां पर पुलिस पर हत्या करके शव को सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया है। एहतियात के लिए ग्रामीणों को गुस्से को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा कि सड़क हादसे में मौत हुई या फिर दूसरा कारण सामने आएगा। उसके बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। मृतक सेल्समैन की मां महेंद्री देवी ने बताया मंगलवार की रात को आठ बजे उनके बेटे को धर्मेंद्र दरोगा और सिपाही प्राइवेट गाड़ी में ले गए। उसके बाद खुद पुलिस ने ही परिजनों को सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी दी। मां का आरोप है कि सुबह तक पुलिस अज्ञात मानकर चल रही थी। बाद में शिनाख्त होने का दावा करने लगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in