Mathura: Armed miscreants looted Scorpio vehicle and cash after becoming RTO
Mathura: Armed miscreants looted Scorpio vehicle and cash after becoming RTO

मथुरा : आरटीओ बनकर हथियारबंद बदमाशों ने लूटी स्कार्पियो गाड़ी और नगदी

मथुरा, 14 जनवरी (हि.स.)। थाना हाईवे क्षेत्र में निर्माणाधीन नए बस अड्डे के सामने कार सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्कॉर्पियो सवार लोगों को लूट लिया। गाड़ी, हजारों की नकदी और एटीएम कार्ड लूट ले गए। कार सवार बदमाशों ने आरटीओ बनकर पहले स्कॉर्पियो चालक से गाड़ी के कागजात देखे उसके उसके बाद हथियारों के बल पर लूटपाट की। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गुरूवार शाम तक काम्विंग भी कराई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। विदित रहे कि, मध्य प्रदेश के ललितपुर निवासी सुमित सिंह अपने पांच साथियों के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से वृन्दावन से आगरा की ओर जा रहा था। वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय उपचार करा रहे बाबूलाल को डिस्चार्ज करा कर सुमित आने साथ ले घर ले जा रहा था। तभी गुरुवार प्रातः करीब चार बजे बड़ी कार में सवार बदमाशों ने पहले स्कॉर्पियो को रुकवाया। अपने को आरटीओ बताते हुए गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए कहा। जैसे ही सुमित गाड़ी के कागजात दिखाने स्कॉर्पियो से बाहर आया तभी बदमाशों ने अपने-अपने हथियार बाहर निकाल लिए और काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, उसमें रखे तीन हजार रुपए, मोबाइल, एटीएम कार्ड लूट कर लिए और छाता की ओर भाग गए। एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने गुरूवार शाम बताया कि घटना करीब सुबह चार बजे की है। बदमाश सफेद रंग की जेस्ट या अमेज जैसी गाड़ी में सवार थे। एमपी के यात्रियों की गाड़ी, माबोइल और तीन हजार रुपए नकद लूट कर ले गए हैं। बदमाश हथियारों से लैस थे। लूटने से पहले उन्होंने आरटीओ बनकर गाड़ी के कागजात चैक करने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in