massive-explosive-recovered-in-chirang-an-illegal-hunter-also-arrested
massive-explosive-recovered-in-chirang-an-illegal-hunter-also-arrested

चिरांग में भारी मात्र में विस्फोटक बरामद, एक अवैध शिकारी भी गिरफ्तार

चिरांग (असम), 17 अप्रैल (हि.स.)। बीटीआर शांति समझौते के द्वारा बीटीसी क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयास के बीच बीटीसी में फिर उग्रपंथी संगठन द्वारा हिंसा फैलाने की तत्परता दिखाई दे रही है। इस बीच चिरांग पुलिस द्वारा तीव्र अभियान चलाते हुए विस्फोटक सामग्री के साथ बंदूक बरामद किया गया है। इसकी जानकारी शनिवार को चिरांग जिला सदर काजलगांव स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीटीसी के विशेष डीजीपी डॉ एलआर विश्नोई ने आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। जानकारी अनुसार चिरांग जिला के भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में नवगठित उग्रवादी संगठन एनएलएफबी द्वारा सांगठनिक तत्परता बढ़ाने की जानकारी मिलने के पश्चात चिरांग पुलिस द्वारा 15 अप्रैल से लगातार तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने अभियान चलाया। इसी बीच चिरांग जिला के रुनिखाता थानांतर्गत शांतिपुर अंचल के सेलेखागुड़ी में लालसिंह बसूमातारी नामक एक अवैध शिकारी को गिरफ्तार करने के पश्चात जांच शुरू की गयी तो कई जानकारी मिली। जिसके बाद सेलेखागुड़ी, शांतिपाड़ा एंव खुंगरिंग अंचल में अभियान चालाकर 02 हस्तनिर्मित रायफल, 100 ग्राम गन पाउडर, 106 छोटे आकार के लोहे/स्टील की छर्रे, 28 लोहा व स्टील की बेयरिंग व पैलेट्स, दो नए हॉकिंस प्रेशर कुकर, 02 बंडल बिजली के तार लगभग 70 मीटर आदि बरामद किया गया है। डॉ विश्नोई द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शुरुआत के समय बाथा नेतृत्व वाले एनएलएफबी नामक उग्रवादी संगठन में लगभग 30 कैडर थे। कुछ दिन पहले अन्य पांच लोगों द्वारा एनएलएफबी नामक उग्रवादी संगठन में शामिल होने की जानकारी मिली है। वहीं पुलिस द्वारा रुनिखाता थाना में बरामद हथियारों के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in