Marwar arrested under the influence of drugs: NCB and BSF caught 43 thousand drug shots in joint action, one arrested

नशे की गिरफ्त मेें मारवाड़ : एनसीबी और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी 43 हजार नशीली गोलियां, एक गिरफ्तार

जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बीकानेर के अनूपगढ़ में रायसिंह नगर स्थित एनएच 911 पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 43 हजार से ज्यादा नशीली गोलियां बरामद की है। वह गुडग़ांव हरियाणा से ये गोलियां लाना बता रहा है। इससे पूछताछ के साथ बड़े नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपित से 2930 रुपये भी जब्त किए गए है। ब्यूरो की क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि मुखबिरी सूचना पर सोमवार को बीएसएफ के साथ मिलकर एनएच 911 रायसिंह नगर बीकानेर में एक युवक को पकड़ा गया। उसके पास से 43 हजार 800 टेबलेट थर्माडोल की मिली। जोकि प्रतिबंधित है। नशे में आजकल का उपयोग किया जाने लगा है। पकड़ा गया युवक श्रीगंगानगर जिले के घड़साना निवासी वैदप्रकाश पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह यह नशीली गोलियां गुडग़ांव हरियााणा से लाया है। उसके पास से 2930 रुपये और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। उसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि इन दिनों मारवाड़ के जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलोदी, हनुमानगढ़ में नशीली गोलियों का कारोबार तेजी से बढ़ा है। एनसीबी व स्थानीय पुलिस लगातार नशीली गोलियां बरामद कर रही है। कुछ रोज पहले भी एनसीबी ने बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां और सीरप बरामद की थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in