married-young-man-had-to-befriend-a-girl-on-facebook-and-invite-him-home
married-young-man-had-to-befriend-a-girl-on-facebook-and-invite-him-home

शादीशुदा युवक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर घर बुलाना पड़ा भारी

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। शादीशुदा युवक को फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती कर उसे घर बुलाना भारी पड़ गया। युवती युवक के घर से लाखों के जेवरात और कुछ कैश लेकर रफूचक्कर हो गई। युवती ने पीड़ित युवक को कुछ सामान लेने घर से बाहर भेज दिया। युवक वापस घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। युवती अलमारी में रखे जेवरात और कैश के साथ घर से गायब थी। पीड़ित ने जब युवती को कॉल किया तो उसने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की सूचन पुलिस को दी। छानबीन के बाद कल्याणपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता मनोज कुमार (35) परिवार के साथ आठ-ब्लॉक, त्रिलोकपुरी में रहता है। इसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे है। मनोज एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। मनोज के मुताबिक करीब दो साल पूर्व लखनऊ की रहने वाली हेमलता पाठक नामक एक युवती से मनोज की फेसबुक पर दोस्मती हुई। युवती ने खुद को त्योतिषि बताया था। पहले चैट हुआ, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर शेयर किया और बातचीत करने लगे। मनोज युवती को घुमाने के लिए हरिद्वार, उदयपुर, वृंदावन भी ले गया। दोनों कई बार दिल्ली में भी मिले। कुछ दिनों से मनोज की पत्नी घर पर नहीं थी। हेमलता ने उससे घर पर मिलने की बात की और शुक्रवार को उसके घर पहुंच गई। कुछ देर बातचीत करने के बाद युवती ने मनोज से बाहर से कुछ सामान लाने को भेज दिया। कुछ ही मिनटों बाद मनोज जब वापस लौटा तो उसने देखा कि घर का सामान फैला हुआ था। अलमारी भी खुली थी। घर में रखे पत्नी के जेवरात और कुल 22 हजार रुपये कैश गायब था। मनोज ने युवती को कॉल किया तो उसका नंबर बंद था। कुछ ही देर बाद उसका नंबर ऑन हो गया। मनोज के पूछने पर युवती ने कहा कि यदि उसको दोबारा कॉल किया तो वह उसे झूठे मुकदमें में फंसाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करा देगी। मनोज ने सारी बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in