married-woman-commits-suicide-police-gives-assurance-on-the-upheaval-of-pihar-paksha
married-woman-commits-suicide-police-gives-assurance-on-the-upheaval-of-pihar-paksha

विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या की, पीहर पक्ष के हंगामे पर पुलिस ने दिया आश्वासन

पाली, 03 मार्च (हि.स.)। गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के नवा गुड़ा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण डीएसपी श्रवण दास संत ने बताया कि गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले नवा गुड़ा गांव में एक विवाहिता बेबी कंवर पत्नी सुमेर सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी लाया गया। पुलिस की ओर से विवाहिता के पीहर पक्ष को भी इस संबंध में सूचना दी गई। पीहर पक्ष के मोर्चरी पर पहुंचने के बाद पीहर पक्ष ने विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विवाहिता के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण डीएसपी श्रवण दास संत मौके पर पहुंचे और पीहर पक्ष के लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सहमति जताते हुए विवाहिता का पोस्टमार्टम करवाकर शव उठाया गया। पुलिस के अनुसार विवाहिता का पीहर पक्ष चवरली पिंडवाड़ा में है। सूचना देने पर मृतका का भाई अमर सिंह पुत्र दलपत सिंह पहुंचा और उसके साथ उसके परिजन भी पहुंचे। उन्होंने मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया। मृतका के भाई अमर सिंह ने मृतका के पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला भी दर्ज करवाया है। काफी देर हंगामा चलने के बाद ग्रामीण डीएसपी श्रवण दास संत द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देने के बाद मृतका के भाई ने शव उठाने की सहमति जताई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in