नक्सली पोस्टर-बैनर लगाते हुए माओवादी सदस्य गिरफ्तार

maoist-member-arrested-for-planting-naxalite-poster-banner

सरायकेला, 27 जनवरी (हि.स.)। सरायकेला- खरसावां पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में खरसावां कुचाई मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया गया,जहां कुचाई थाना अंतर्गत चांदनी चौक के समीप दलभंगा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। उसके पास से कृषि कानून के विरोध संबंधी बैनर पोस्टर और कपड़े का बैनर बरामद किए गए। पूछताछ के क्रम में उसने खुद का नाम नाजिर मुंडा बताया। बताया जाता है, कि वह भाकपा माओवादी कमांडर अनल दा, महाराज प्रमाणिक और अमित मुंडा दस्ते के लिए पिछले डेढ़ वर्षो से काम कर रहा है। इसके खिलाफ नीमडीह थाना में भी मामला दर्ज है। जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि गिरफ्तार माओवादी सदस्य ने पूछताछ के क्रम में बैनर पोस्टर आदित्यपुर और गम्हरिया में साटे जाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद दहशत फैलाना था। पुलिस ने नाजिर मुंडा के पास से एक मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद नासिर मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचा/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in