man-son-robbery-after-showing-pistol-arrested-after-encounter
man-son-robbery-after-showing-pistol-arrested-after-encounter

मां-बेटे को पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा इलाके के बलबीर नगर में बीते 23 मार्च को मां-बेटे को पिस्टल दिखाकर दोनों से सोने की चेन लूटने वाले बदमाश को शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने सीमापुरी इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से टांग में गोली लगने के बाद बदमाश जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपित लोनी, गाजियाबाद निवासी एहसान उर्फ चाचा (31) को गिरफ्तार कर लिया। उसे जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, दो खोखे और वारदात में इस्तेमाल एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस एहसान के दूसरे साथी दानिश की तलाश कर रही है। मां-बेटे से चेन लूटने की सीसीटीवी वीडियो सीसीटीवी पर खूब वायरल हुई थी। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर. साथियासुंदरम ने बताया कि 23 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने गली नंबर-1, बलबीर नगर निवासी अर्चित भाटी (35) और उसकी मां कृष्णा भाटी से सोने की चेन लूट ली थी। वारदात के समय अर्चित सुबह जिम से घर के सामने अपनी बुलेट बाइक खड़ी कर रहा था। उसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक अर्चित पर धावा बोलकर उसे जमीन पर गिरा दिया। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उससे चेन लूट ली। शोर मचाने पर घर से अर्चित की मां कृष्णा बाहर निकली तो आरोपितों ने उनसे भी चेन लूट ली। घटना की सीसीटीवी फुटेज सीसीटीवी पर वायरल हो गई। लोकल थाने की पुलिस के अलावा जिसे के स्पेशल स्टाफ ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान बाइक का नंबर पता चला। इस दौरान सोमवार रात को स्पेशल स्टाफ की टीम सीमापुरी इलाके में गश्त पर थी। रात करीब एक बजे सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश एहसान अपने किसी साथी से मिलने सीमापुरी इलाके में आने वाला है। खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम ने एहसान को इलाके में घेर लिया। बाइक सवार एहसान ने पुलिस की टीम को देखते ही पिस्टल निकालकर गोलियां दागनी शुरू कर दी। इस बीच बीच पुलिस की ओर से चलाई गई पांच गालियों में से एक एहसान की टांग में लगी। उसे काबू कर अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि घटना वाले दिन उसके साथ दानिश नामक बदमाश था। वारदात में इस्तेमाल बाइक इन लोगों ने मयूर विहार इलाके से चोरी की थी। पुलिस को 11 मामलों में एहसान की तलाश थी। इससे पूव कई मामलों में वह शामिल रह चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर लूटी गई चेन बरामद करने का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in