man-arrested-for-stealing-tte-uniform-and-collecting-fine-from-railway-passengers
man-arrested-for-stealing-tte-uniform-and-collecting-fine-from-railway-passengers

टीटीई की वर्दी चुराकर रेलवे यात्रियों से जुर्माना वसूलने वाला शख्स गिरफ्तार

बिजनोर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) की वर्दी पहनने और यात्रियों से जुमार्ना वसूलने के आरोप में एक व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति गोविंद सिंह ने बरेली रेलवे स्टेशन पर एक बैग चुराया और जिसमें उसे एक टीटीई वर्दी और चालान की रसीद बुक मिली। उसने आसानी से वर्दी पहन ली और पंजाब जाने वाली हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन में सवार यात्रियों की जांच करने लगा और जुमार्ना वसूलने लगा। हालांकि, जब ट्रेन बिजनौर के नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंची, तो उसे एक अन्य टीटीई द्वारा दी गई सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला कि वर्दी टीटीई जसवंत सिंह की थी, जिसने बैग चोरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि आरोपी सरकारी अधिकारियों को और लोगों को ठगता था। नजीबाबाद जीआरपी थाना प्रभारी सरवेज खान के मुताबिक, फर्जी टीटीई चेकिंग के बहाने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। हमने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीटीई जसवंत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गोविंद के खिलाफ जीआरपी स्टेशन पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 170 (लोक सेवक का रूप धारण करना) और 380 (भवन या जहाज में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in