सवारी बैठाकर मामा भांजा करते थे लूटपाट, नाबालिग के साथ पकड़े

mama-nephew-used-to-rob-him-while-he-was-riding-and-caught-him-with-a-minor
mama-nephew-used-to-rob-him-while-he-was-riding-and-caught-him-with-a-minor

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। ऑटो में सवारी बैठाकर उसके साथ लूटपाट करने वाले मामा भांजे और एक नाबालिग को मुंडका पुलिस ने पकड़ा है। आरोपितों की पहचान सरजू राय और सोनू ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। आरोपितों के कब्जे से चार मोबाइल फोन,वारदात में इस्तेमाल ऑटो और चाकू बरामद किया है। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद चार वारदातों का खुलासा हुआ है। डीसीपी परमिन्द्र सिंह ने बताया कि 25/26 मार्च की रात को करण नामक युवक से पीवीसी रोड मुंडका इलाके में ऑटो चालक व उसके साथियों ने चाकू मारने की धमकी देकर लूटपाट की थी। उसको सुनसान जगह पर फेंक कर आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसएचओ गुलशन की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। शिकायतकर्ता से पता चला कि वह पश्चिम विहार इलाके में कारों की सफाई का काम करता है। वारदात के वक्त वह घर जा रहा था। तभी आरोपियों के ऑटो में बैठ गया था। आरोपितों में से एक ने चश्मा लगा रखा था। पुलिस टीम ने शुरुआती जांच में ढाई से ज्यादा ऑटो रिक्शा और 6 सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। जिसके बाद एक आरोपित के बारे में पता चला कि वह ऑटो में चश्मा लगाकर रखता है। इस बीच आरोपितों के बारे में पता चला कि आरोपियों के हरियाणा नंबर का ऑटो है। जो पीवीसी रोड की तरफ आने वाला है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नाबालिग और मामा भांजे को पकड़ लिया। मामा भांजे ने वारदात की बात मानी। ऑटो आरोपित सिरजू भाई के जीजा का था। सोनू ठाकुर चश्मा लगाया करता है। गिरोह का एक्टिव मेंबर भांजा सुदीन राय फरार है। जिसके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in