major-action-against-mafia-atiq39s-close-illegal-shops-built-on-wakk-board-property
major-action-against-mafia-atiq39s-close-illegal-shops-built-on-wakk-board-property

माफिया अतीक के करीबियों की खिलाफ बड़ी कार्रवाई, वक्क बोर्ड की सम्पत्ति पर बनी अवैध दुकानें जमींदोज

प्रयागराज, 13 मार्च (हि.स.)। माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर वक्क बोर्ड की सम्पत्ति पर अवैध निर्माण को पीडीए एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल प्रभारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बताशा मण्डी के इमामबाड़े की सम्पत्ति को अवैध तरीके से कब्जा करके दुकानें बना ली गईं और उसे लाखों रुपए में किराए पर दे दिया गया था। अवैध कब्जा करने वाले लोगों का सम्बन्ध माफिया अतीक अहमद था। जिससे कोई विरोध नहीं कर सके। हालांकि सपा सरकार में भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सूबे की सत्ता बदलते ही वक्क बोर्ड की सम्पत्ति की जांच शुरू कर दी गई और परिणाम स्वरूप शनिवार दोपहर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। सभी के खिलाफ कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वक्क बोर्ड की सम्पत्ति पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in