maize-traders-arrested-for-cheating-farmers
maize-traders-arrested-for-cheating-farmers

किसानों से धोखाधड़ी करने वाले मक्का व्यापारी गिरफ्तार

सिवनी, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के लखनवाडा पुलिस ने किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक मक्का व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है। पुलिस के मीडिया अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने शनिवार को बताया कि लखनवाडा थाना में 17 मार्च 2021 को बिहारीलाल सनोडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फुलारा निवासी बी.के. ट्रेडर्स के संचालक विक्रम सनोडिया द्वारा क्षेत्र के कई किसानों से 2916 क्विंटल मक्के की फसल (कीमती 35लाख रुपये) खरीदने के बाद रुपये वापस नहीं किए जा रहे हैं। जिस पर थाना लखनवाड़ा में अपराध भा.द.वि. की धारा 406,420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी को कार्यवाही हेतु आदेशित किया। थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपित की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किए गए। विवेचना के दौरान मुखबिर से आरोपित विक्रम सनोडिया के विनेकी गांव में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित व्रिकम सनोडिया को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपित ने क्षेत्र के कई अन्य किसानों से मक्का खरीदने तथा उन्हें रकम न लौटाने की बात स्वीकार की जिस पर पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मक्के के पैसे से खरीदा गया एक माल वाहक 407 (कीमती 11 लाख रुपये) बरामद किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in